अक्षय कुमार के बारे में कुछ अनसुने रोचक तथ्य
इस Blog में हम आपको बॉलीवुड के खिलाडी कुमार ,अक्षय कुमार के बारे
में कुछ ऐसी बाते,जो शायद ही आपको पता होगी.
- अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर के एक पंजाबी फॅमिली में हुआ.और वो पले बड़े
पुराणी दिल्ली में,बाद में वो कोलीवाड़ा ,मुंबई को शिफ्ट हुए.
- बचपन से ही अक्षय का झुकाव एक्टिंग और फिटनेस की तरफ था.
- अक्षय के पापा बहुत सपोर्टिव थे,उन्होंने अक्षय को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए
बैंकाक भेजा था.बैंकॉक में अक्षय के अंकल ने उनके लिए एक वेटर का जॉब ढूंढा,जहा
पर उनकी शुरुवाती सैलरी १५०० रूपए थी.
- अक्षय ने बॉलीवुड ज्वाइन करने से पहले इंडिया में लगभग हर तरह का बुरे से बुरा
काम किया था,यहाँ तक की उन्होंने कोलकाता के एक ट्रैवलिंग एजेंसी में पिउन का
काम भी किया था.
- अक्षय ने अपने एक दोस्त के कहने पर मॉडलिंग में अपना लक ट्राय करने का सोचा,
और फिर जब उन्हें सक्सेस मिली,तब उन्होंने खुदका नाम "राजीव ॐ भटिआ" से
अक्षय कुमार कर लिया,क्योंकि एक फिल्म में उनकी फेवरेट हीरोइन के अपोजिट जो
हीरो काम कर रहा था,उसका नाम अक्षय था.
- ९० के दशक में जब राजेश खन्ना ने जय शिव शंकर नाम की एक फिल्म करने का
सोचा था,और इसलिए उनको एक नए चेहरे की जरुरत थी,तब अक्षय वहा पर गए थे,
उन्होंने राजेश खन्ना के ऑफिस में लगभग ४ घंटे तक राजेश खन्ना का वेट किया.
लेकिन फिर भी उनकी राजेश खन्ना के साथ मुलाकात नहीं हो पायी,इसको वो अपनी
जिंदगी की सबसे बुरी बात मानते है,और आज देखिये अक्षय कुमार, राजेश खन्ना
के दामाद है.
- अक्षय की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का नाम "आज" था,जिसमे उन्होंने कराटे ट्रेनिंग
इंस्ट्रक्टर का सिर्फ ७ सेकंड का रोल किया था.
- जब अक्षय पहली बार मुंबई आये थे,तब उन्होंने अपना पहला पोर्टफोलियो जुहू के
एक बंगलो में शूट किया था,उसी बंगलो को आज अक्षय ने खरीद लिया है.और आज
वो उसीमे रहते है.
- अक्षय कुमार ने अपने ३ दशकों के फिल्मी करियर में लगभग ८ बार विजय नाम का
और ७ बार राज नाम का किरदार निभाया है.
- अक्षय कुमार को बॉलीवुड में खिलाडी कुमार के नाम से जाना जाता है,और उनके
लगभग ८ फिल्म के नाम में खिलाडी शब्द आता है,जैसे की ,फिल्म खिलाडी,मैं
खिलाडी तू अनाड़ी,सबसे बड़ा खिलाडी,खिलाडियों का खिलाडी,इंटरनेशनल खिलाडी,
मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी,खिलाडी ४२० और खिलाडी ७८६.
- अक्षय कुमार ने आज तक लगभग अपनी १५ फिल्मो में पुलिस का किरदार निभाया
है.
- अक्षय कुमार को बॉलीवुड में एक बहुत ही फिट और Disciplined एक्टर्स में से एक
माना जाता है,क्योंकि अक्षय कुमार रोज सुबह साढ़े चार बजे उठते है,और फिर एक
घंटा स्विमिंग,१ घंटा मार्शल आर्ट और १ घंटा मैडिटेशन,योग,और एक्सरसाइज करते
है,और शाम को ठीक ७ बजे वो अपना डिनर करते है.
- फिल्म खिलाडियों का खिलाडी के शूटिंग के दरम्यान अक्षय कुमार ने खुदको लगभग
मार ही डाला था,क्योंकि उस फिल्म में उन्होंने लगभग १६० किलो वजन के एक्टर
रेसलर अंडरटेकर की भूमिका निभा रहा था.
- साल २००७ अक्षय कुमार के लिए एक गोल्डन ईयर साबित हुआ था,क्योंकि उन्होंने
उस साल एक के बाद एक ऐसी ४ सुपरहिट फिल्मे दिए थी,जो की,"नमस्ते लंदन",
"वेलकम","भूल भुलैया",और "हे बेबी" थी.
- अक्षय कुमार को भारत सरकार ने बहुत ही प्रेस्टीजियस अवार्ड "पद्मा श्री" और "राजीव
गांधी अवार्ड" से नवाजा है.
- एक्टर "अजय देवगन" और "जॉन इब्राहिम" ये दोनों अक्षय कुमार के बहुत करीबी दोस्त
है.
- अक्षय कुमार और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड "शिल्पा शेट्टी" के पति "राज कुंद्रा" का जन्मदिन
एक दिन दिन होता है,जो की ९ सप्टेंबर है.
- अक्षय कुमार ने अपनी पीठ पर अपने बड़े बेटे "आरव" के नाम का Tattoo किया है.
Thanks for sharing Interesting Facts About Akshay Kumar in Hindi
ReplyDelete