मुकेश अंबानी के बारे में रोचक तथ्य
मुकेश धीरूभाई अंबानी,जो की Reliance Industries Limited (RIL) के Chairman,Managing Director और उसके सबसे बड़े Share Holder है.
- क्या आपको पता है,मुकेश अंबानी का जन्म एक LOWER MIDDLE CLASS FAMILY में हुआ था.उनके माँ का नाम कोकिलाबेन और पिता का नाम धीरूभाई अंबानी है.और वो पैदाइशी आमिर नहीं थे.
- बचपन में मुकेश अंबानी, मुंबई के एक दो BEDROOM वाले मामूली से घर में,अपने माता -पिता और भाई-बहनो के साथ रहते थे.
- मुकेश अंबानी को स्कूल के दिनों में हॉकी खेलना बहुत अच्छा लगता था.
- मुकेश अंबानी,आनंद जैन,आदि गोदरेज और आनंद महिंद्रा ये सब एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ते थे,और ये सब मुकेश अंबानी के बहुत अच्छे दोस्त भी है.
- मुकेश अंबानी को १७ साल की उम्र में ही,उनके पापा ने उन्हें कंपनी के BOARD MEMBER में शामिल किया था.
- मुकेश अंबानी खुदको एक कमजोर PUBLIC SPEAKER मानते है.
- मुकेश अंबानी ने १९८० में STANDFORD UNIVERSITY में MBA की पढाई आधे में ही छोड़ दियी,क्योकि उनके पापा धीरूभाई अंबानी को उनकी एक POLYSTER MANUFACTURING PLANT डालने में मदत चाहिए थी.
- मुकेश अंबानी ने १४ जुलाई १९९९ में जामनगर,गुजरात में दुनिया की सबसे बड़ी OIL REFINERY की नीव रखी.
- उनके पिता के मृत्यु के ३ साल बाद,२००५ में RELIANCE का मुकेश अंबानी और उनके छोटे भाई अनिल अंबानी में बटवारा हो गया.
- २००६ में मुकेश अंबानी ने एक RELIANCE FRESH के नाम से एक SUPER MARKET CHAIN शुरू कियी थी.आज उसके पुरे भारत भर में ७०० से भी ज्यादा STORE है.
- मुकेश अंबानी को सफ़ेद कलर की शर्ट और उसके साथ टाई,और डार्क कलर की ट्राउज़र पेहेनना बहुत पसंद है.
- मुकेश अंबानी को BRANDED कारो से बेहद लगाव है,और उनके पास कारो का बहुत बड़ा COLLECTION भी है.पर उनकी सबसे पसंदीदा कार MAYBACH है.
- मुकेश अंबानी के पास PRIVATE JET और हवाई जहाजों का भी COLLECTION है,उन्होंने हाल ही में उनके पत्नी के ४४ वे जन्मदिन पर उन्हें एक हवाई जहाज तोफे में दिया था.
- मुकेश अंबानी के पास दुनिया का सबसे मेहेंगा घर है,जिसका नाम ANTILIA है,जो की एक २७ मंजिला घर,SOUTH MUMBAI में है.जिसकी कीमत लगभग ६००० करोड़ रूपए है.
Thanks bro es information ke liye
ReplyDelete