latest Post

Interesting Facts About Pakistan in Hindi पाकिस्तान से जुडी कुछ रोचक जानकारी

हेलो दोस्तों,
आज इस ब्लॉग में ,मैं आपको बताने वाला हु,पाकिस्तान के बारे में कुछ ऐसी रोचक बाते जो शायद आप नहीं जानते होंगे.



  • दोस्तों पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां की काफी सारी बातें पूरे दुनिया के लोगों को काफी हैरान करती है 

  • पाकिस्तान की राष्ट्रीय भाषा उर्दू को बनाया गया है, लेकिन यह बात काफी हैरान करने वाली है कि पाकिस्तान के सिर्फ 8% लोग ही उर्दू में बोलते हैं और यहां पर सब से ज्यादा बोले जाने वाली भाषा पंजाबी है जो की,आधी से भी ज्यादा आबादी बोलती है 
  • जब पाकिस्तान आजाद हुआ था तब पाकिस्तान की कुल आबादी 3 करोड़ के आसपास थी लेकिन 1990 से 2009 के बीच इन 20 सालों में पाकिस्तान की आबादी लगभग दोगुनी के रफ्तार से बढ़ी है यही कारण है कि आज के दिनों में पाकिस्तान की कुल आबादी लगभग 18 करोड से भी अधिक है और यह अनुमान है कि अगले 10 सालों में पाकिस्तान की आबादी दुनिया के मुसलमान रियासत में सबसे अधिक हो सकती है 
  • पाकिस्तान  की लगभग 20% आबादी  दिन का ₹100 से भी कम कमाती है 
  • दुनिया में आधी से ज्यादा हाथ से सिली हुई फुटबॉल अकेले पाकिस्तान बनाता है 
  • पाकिस्तानी पासपोर्ट इजराइल को मान्यता ना देने के कारण आप किसी भी पाकिस्तानी पासपोर्ट से इजराइल नहीं जा सकते हैं 
  • पाकिस्तान की ट्रके दुनिया में सबसे खूबसूरत मानी जाती है और पाकिस्तान के लोग ट्रकों को दुल्हन की तरह सजाना पसंद करते हैं 
  • पाकिस्तान की ज्यादातर लड़कियां दूसरे देशों के लड़कियों से खूबसूरत मानी जाती है 
  • पाकिस्तान में शिक्षित की मात्रा सिर्फ ६० प्रतिशद है.लेकिन महिला में शिक्षित की मात्रा ४६ प्रतिशद से भी कम है. और आज भी पाकिस्तान के काफी सारे इलाके में महिला को काम करने नहीं दिया जाता 
  • पाकिस्तान की रोड व्यवस्था पुरे  साउथ एशिया में सबसे अच्छा माना जाता है 
  • पाकिस्तान की ज्यादातर आबादी  गन्ने का रस पीना बहुत ही ज्यादा पसंद करती है और यहां पर गन्ने का रस रोह नाम से जाना जाता है
  • दुनिया में सबसे ऊँचा  इंटरनेशनल हाईवे पाकिस्तान में बनाया गया है,जो के चाइना को पाकिस्तान से जोड़ता है.
  •  पाकिस्तान का सिंचाई व्यवस्था दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है और यह की ज्यादातर सिचाई जमीन सिंधु नदी के आस पास है. 
  • पाकिस्तान का ईदी फाऊंडेशन के पास दुनिया का सबसे बड़ा एंबुलेंस नेटवर्क है. जिसके पास गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मौजूद है
  • पाकिस्तान की  मलाला युसुफजई दुनिया की सबसे छोटी नोबेल पुरस्कार विजेता है. 

  • पाकिस्तान की  प्राइम मिनिस्टर बेनजीर भुट्टो सिर्फ  पाकिस्तान की ही नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम देशो में  बनने वाली पहली महिला प्राइम मिनिस्टर थी.

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो,और आप इसका पूरा वीडियो देकना चाहते हो,तो निचे के वीडियो लिंक पर क्लीक करे...और साथ में कमेंट भी करे.

आपका बहुमूल्य वक्त देकर ये ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्.

About Knowledge

Knowledge
Recommended Posts × +

1 comments:

  1. Thank you so very much. You have made my day that much brighter just being you. Amazing facts in Hindi About Nature

    ReplyDelete