latest Post

Amazing Facts About Warren Buffet In Hindi

वारेन बफेट के बारे में रोचक तथ्य के बारे में रोचक तथ्य 



  • वारेन एडवर्ड बफेट ,जो की एक अमेरिकन बिज़नेसमैन ,इन्वेस्टर,और एक स्पीकर है,वारेन बफेट का जन्म ३० अगस्त १९३० को हुआ था,और आज उनकी उम्र लगभग ८८ साल है,आज वारेन बफेट उनकी कंपनी बर्कशर हठवाय के चेयरमैन और सीईओ है,आज वारेन बफेट को दुनिया के सबसे कामयाब इन्वेस्टर्स में से एक मन जाता है,और आज उनकी नेट वर्थ  ८४ बिलियन डॉलर यानि की लगभग ६ लाख ९२ हज़ार करोड़ रूपए है.जो की उन्हें दुनिया का तीसरा सबसे आमिर आदमी बनती है.
  • तो दोस्तों,आज में आपको बताने वाला हु,वारेन बफेट के बारे में कुछ ऐसी बाटे,जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
  • वॉरेन बफे  ने मात्र 11 साल की उम्र में पहला शेयर खरीदा था, और उनको इस बात का अफ़सोस हैं की उन्होंने  इस काम को करने  में काफी देरी कर दी!
  • बचपन में वारेन बफेट अख़बार बेचने का काम किया करते थे,जिससे उन्हें हर महीने १७५ डॉलर की कमाई होती थी.


  • आज इतने आमिर होने के बावजूद भी ,वारेन बफेट,ओमाहा में एक पांच बैडरूम वाले छोटे से घर में रहते है,जो की उन्होंने साल १९५६ में ३१५०० डॉलर में ख़रीदा था.साथ ही वारेन बफेट के ऑफिस टेबल पर किसी भी तरह का कंप्यूटर तक नहीं होता है,और वो आज भी लेटेस्ट स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की बजाये ,पुराने मॉडल वाला फ्लिप फ़ोन इस्तेमाल करते है.
  • वारेन बफेट कहते है की,उन्होंने अपने पुरे जीवन कल में सिर्फ एक ही मेल भेजा था,वो भी माइक्रोसॉफ्ट के किसी अधिकारी को.


  • कुछ सालो पहले जब पहली बार दुनिया के सबसे आमिर आदमी बिल गेट्स वारेन बफेट से मिले थे,तब बिल गेट्स ने उन दोनों की मीटिंग के लिए सिर्फ आधे घंटे का समय दिया था,क्योकि बिल गेट्स को लगता था की,वारेन बफेट उनकी कैटेगरी के आदमी नहीं है,लेकिन जब उनकी मीटिंग शुरू हुई,तब वो लगभग १० घंटो तक चली.और फिर उस मीटिंग के बाद बिल गेट्स वारेन बफेट के बहुत अच्छे दोस्त बन गए.
  • वर्तमान में 88 वर्षीय बफेट ने अपनी कुल संपत्ति का 99% हिस्सा अपना ५०वे  जन्मदिन मनाने के बाद कमाया है| 50वें जन्मदिन पर बफेट के पास केवल 300 मिलियन डॉलर थे जबकि आज उनके पास 84 बिलियन  डॉलर हैं और वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं|
  • आज के समय वारेन बफेट ने अमेरिका की चार सबसे बड़े एयरलाइन कंपनी में कुल मिलकर १० बिलियन डॉलर ,यानि की लगभग ७० हज़ार करोड़ रूपए इन्वेस्ट किये है,लेकिन आज भी खुद की एयरलाइन कंपनी होते हुए भी,वारेन बफेट कही पर भी जाते समय प्राइवेट प्लेन का इस्तेमाल नहीं करते,और वो हमेषा बिज़नेस क्लास में सफर करने की बजाये इकॉनमी क्लास में ही ट्रेवल करना पसंद करते है.


  • साथ ही इतनी ज्यादा संपत्ति होने के बावजूद भी वारेन बफेट के पास सिर्फ एक ही गाड़ी है,जिसे भी वो खुद ही चलते है,न तो उनके पास कोई ड्राइवर है,और न ही कोई बॉडीगार्ड.


  • वारेन बफेट अपने  दिन का लगभग ८० प्रतिशद समय किताबे पढ़ते रहते है,और वो खाने के मामले में भी बाकि अमीरो से थोड़े अलग ही है,उन्हें,चीज़ बेर्गेर खाना  और उसके साथ कोक पीना बेहद पसंद  है.
  • वारेन बफेट ने आज तक अपने कमाई में से ३१ बिलियन डॉलर यानि की लगभग २ लाख २५ हज़ार करोड़ रूपए,दान कर चुके है.
  • साथ ही वो हर साल उनके साथ खाना खाने का एक प्रोग्राम रखते है,जिसके लिए बड़े बड़े लोग करोड़ो रूपए की बोली लगते है,और वारेन बफेट इस प्रोग्राम से मिलने वाला सारा   पैसा एक संस्था को दान कर देते है.

तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसे लगी,ये हमें कमेंट करके बताये....

About Knowledge

Knowledge
Recommended Posts × +

2 comments: